
Desk : गुजरात के करोड़पति कारोबारी पीयूष भाई और उनके परिवार ने दीक्षा ग्रहण करने से पहले अपनी करोड़ों की पूरी संपत्ति दान कर दी. आपको बता दे की परिवार ने पिछले दिनों श्री कोटि स्थानकवासी जैन संघ से दीक्षा ली है.
दुनिया में जहां ज्यादातर लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने और ऐसो आराम की जिंदगी जीने की ख्वाहिश रखते है. और उसके लिए दिन रात मेहनत करते है. लेकिन कोई अगर आप से ये कहे कि एक करोड़पति शख्स ने अपना सारा पैसा और तमाम सुख सुविधाओं को परिवार संग त्याग दिया है तो शायद ही कोई भरोसा करे, लेकिन यह सच है.
करोड़ों की संपत्ति दान कर सन्यास लेने वाले यह कारोबारी परिवार गुजरात का रहने वाला है. खबरों की माने तो गुजरात के इस व्यापारी ने अपने पूरे परिवार के साथ तमाम सुख और करोड़ों रुपए को दान कर सन्यास ग्रहण कर लिया है.
मुमुक्ष पियूष कांतिलाल मेहता जैन धर्म से है. उनका काफी बड़ा व्यापार है. वह सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते है. उनका भुज में रेडीमेड गारमेन्ट का कारोबार है. उनका बिजनेस भी लगातार फ़ैल रहा था, लेकिन अचानक ऐसा फैसला कर सबको चौंका दिया।उन्होंने पत्नी पूर्वी बेन, बेटे मेघ कुमार और भतीजे कृष्ण कुमार निकुंज के साथ मिलकर दीक्षा लेने का फैसला किया। इस परिवार ने पिछले दिनों श्री कोटि स्थानकवासी जैन संघ से दीक्षा ली है.