
लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सदन में नए ड्रेस कोड में नजर आए. जहां रोज सपा प्रमुख काली सदरी व सफेद कुर्ता-पैजामा पहने दिखते हैं वहीं आज वह काली शेरवानी पहने दिखे. अखिलेश के इस ड्रेस कोड पर औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने कटाक्ष किया है.
यह बजट उत्तर प्रदेश के आर्थिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक उत्थान का ब्लूप्रिंट है! समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण का मजबूत खाका है!
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) February 22, 2023
बजट में विजन भी है और वजन भी है! इसमें योजना भी है और प्रभावी कार्ययोजना भी है! प्रत्येक सेक्टर के लिए पर्याप्त धन भी है और विकास का मन भी है! pic.twitter.com/TIbtMDMTTE
मंत्री नन्दी ने कहा कि जब सदन में प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए बजट प्रस्तुत किया जाना था तब अखिलेश यादव काली शेरवानी पहनकर आए. नन्दी ने कहा अखिलेश यादव का यह ड्रेस कोड बताता है कि सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है.
अपने शासन काल में प्रदेश को बदहाली के काले अन्धेरे में धकेलने वाले अखिलेश यादव जी के लिए "काला रंग" फेवरेट होना स्वाभाविक है! लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश की जनता के मन में विकास के सूर्योदय का "भगवा रंग" बसता है!
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) February 22, 2023
मंत्री नंदी ने सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के शासन काल में प्रदेश को बदहाली के काले अन्धेरे में धकेलने वाले अखिलेश यादव के लिए काला रंग फेवरेट होना स्वाभाविक है. लेकिन, उन्हें नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश की जनता के मन में विकास के सूर्योदय का भगवा रंग बसता है.