आज प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई हुई जिसे लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, मैं आभारी हूं कि कोर्ट ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया। यह दुर्लभ मामला है। जब पीएम को सड़क मार्ग से जाना होता है तो SPG DGP से पूछती है। उनकी हरी झंडी के बाद ही यात्रा शुरू हो सकती है। जब सड़क पर ब्लॉक था तो मंजूरी क्यों दी गई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह मामला सिर्फ किसी पर नहीं छोड़ा जा सकता और यह सीमा पार आतंकवाद का मामला है इसलिए एनआईए अधिकारी जांच में सहायता कर सकते हैं।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पीएम के रूट की जानकारी को सुरक्षित रखा जाएं। रजिस्ट्रार जनरल को ज़रूरी जानकारी दी जाएं। सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस सहयोग करें। SPG और दूसरी एजेंसियां भी सभी प्रकार से सहयोग करें।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस मामले पर केंद्र की कमेटी आंतरिक जांच कर रही है। HC रजिस्ट्रार जनरल चंडीगढ़ के डीजी का सहयोग लें। NIA के भी एक वरिष्ठ अधिकारी भी टीम में हों। राज्य और केंद्र की कमेटी अपना काम रोक दें। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई सोमवार को होगी।