मोहम्मद शमी और पारुल चौधरी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, सीएम योगी ने पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहम्मद शमी की इस उपलब्धी के लिए बधाई दी। एथलेटिक्स पारुल चौधरी को भी बधाई दी।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मोहम्मद शमी वनडे विश्वकप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने शमी को आज यानी नौ जनवरी, 2024 को अर्जुन अवार्ड से नवाजा। वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। शमी ने वनडे विश्वकप के सात मैचों में 24 विकेट लिए थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहम्मद शमी की इस उपलब्धी के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा आज नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023′ के अंतर्गत, ​’क्रिकेट विश्वकप 2023’ में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज @MdShami11 को प्रतिष्ठित ‘अर्जुन पुरस्कार-2023’ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई! आपकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए एथलेटिक्स पारुल चौधरी को भी बधाई दी। उन्होने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आज नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’ के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी को ‘अर्जुन पुरस्कार-2023’ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई!

Related Articles

Back to top button