UAE से आए Monkeypox संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत, आज आयेगी NIV की रिपोर्ट

केरल में शनिवार को मंकी पॉक्स के संदिग्ध की मौत का मामला आया था. संदिग्ध व्यक्ति UAE से आया था. UAE छोड़ने के 1 दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी...

केरल में शनिवार को मंकी पॉक्स के संदिग्ध की मौत का मामला आया था. संदिग्ध व्यक्ति UAE से आया था. UAE छोड़ने के 1 दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. केरल सरकार को पुणे के राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान से अंतिम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बताया कि 22 वर्षीय युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, जो कुछ दिन पहले ही यूएई से भारत लौटा था, शनिवार को कथित रूप से मंकीपॉक्स के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी. मंत्री ने कहा कि उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. लेकिन मरीज युवा था और उसे कोई बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या भी नहीं थी, स्वास्थ्य विभाग मौत के कारणों का पता लगा रहा है. स्वाथ्य मंत्री ने कहा इस बारे में भी जांच चल रही है कि उसने इतनी देर से अपना इलाज क्यों शुरू कराया.

UAE से मंकीपॉक्स संक्रमित लड़का 21 जुलाई को भारत पहुंचा था. UAE छोड़ने से एक दिन पहले ही उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 27 जुलाई को उसे भारत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जिसके बाद केरल के त्रिशूर में शनिवार को संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button