मूसेवाला हत्याकांड : मूसेवाला केस में शूटर की हुई गिरफ्तारी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक और उपलब्धि हासिल की. मूसेवाला के मर्डर में गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. शूटर अंकित के संग उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक अंकित ने सिद्धू को सबसे करीब से गोली मारी थी. पुलिस ने अंकित के साथ उसके साथी सचिन भवानी को भी पकड़ा है. दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गैंग मेंबर है.

अंकित और सचिन दोनों को 3 जुलाई 11 बजकर 5 मिनट पर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से तीन वर्दी, एक 9mm , एक 3mm की पिस्टल के साथ दो मोबाइल हिरासत में लिए है. अंकित प्रियव्रत फौजी के साथ उसकी ही कार में बैठा था. सचिन भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का पूरा जिम्मा संभालता था.

ख़बरों की माने तो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सारे शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई के करीबी थे. पुलिस सिद्धू के हत्यारों को दिल्ली,राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, में बड़ी ही तेज़ी से खोजबीन कर रही है. सिद्धू को लॉरने बिश्नोई और गोल्डी बरार ने अपने दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर के हत्यारो को पनाह देने की वजह से उनकी हत्या कर दी है. उनक कहना है, की सिद्धू ने विक्की के हत्यारों को पनाह दी थी.

Related Articles

Back to top button