
बस्ती जिले के थाना छावनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 6 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी 6 बच्चों की मां है, वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है जो की एक ट्रैक्टर ड्राइवर है. उन दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और काफी समय से वो महिला से फोन पर बात कर रहा था और महिला को उसने महंगे मोबाइल दे रखा था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह तटबंध के निर्माण में काम करता था. इस दौरान उसकी पत्नी का ड्राइवर के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. पीड़ित का कहना है कि उसे ट्रैक्टर ड्राइवर पर पहले ही शक था. वहीं पीड़ित के परिजनों का आरोप है की 1.5 लाख का जेवर लेकर अपने प्रेमी ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ फरार हो गई है.पीड़ित पति की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है.