MP: ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का दो स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव, सांसद के.पी यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रेल मंत्रालय द्वार गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का दिनांक 06.03.2023 से भोपाल मंडल के कोलारस एवं बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।

ग्वालियर। रेल मंत्रालय द्वार गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का दिनांक 06.03.2023 से भोपाल मंडल के कोलारस एवं बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। सांसद गुना डॉ. कृष्ण पाल सिंह यादव दिनांक गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोलारस स्टेशन पर पहुंचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर खुद उमसें सवार हो कर बदरवास के लिए रवाना भी हुए।

इस अवसर पर विधायक कोलारस बीरेन्द्र रघुवंशी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। रेल प्रशासन कि ओर से मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

गाड़ी की समय-सारणी-गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 08.20 बजे पहुँचकर, 08.22 बजे प्रस्थान कर, 08.43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 08.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर 20.23 बजे पहुँचकर, 20.25 बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुँचकर, 20.45 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल भोपाल ने दी।

Related Articles

Back to top button
Live TV