कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया। साथ ही देश के अन्य हिस्सो से भी प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरे सामने आई। दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर भी कल भारी प्रदर्शन हुआ। दरअसल ये प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
वहीं अब इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ट्वीट कर हमला बोला है। साक्षी महाराज ने ट्वीट कर लिखा, “जिन प्रांतों में जो कुछ भी नंगा नाच हो रहा है अलगाववादी बेलगाम हो रहे हैं वहां वहां राष्ट्रवादी बुलडोजर बाबा की मांग कर रहे हैं , अभी भी समय है देश को बचाने के लिएके लिए , अभी तो कुछ बोलिए सहमत है तो मौन रहिए असहमत हैं तो जरूर विरोध करिए यह देश हमारा है”
बता दे कि सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन की सक्रियता और बढ़ गई व जगह-जगह पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की. यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश के अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने कई जिलों से 227 लोगों की पहचान की है। इनमें से 48 लोगों को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है जबकि प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर से पुलिस ने क्रमशः 68, 50, 25, 8 और 28 लोगों को गिरफ्तार किया है।