मुख्तार अंसारी की मौत संदेह  के घेरे में,  कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए, बोले शिवपाल यादव

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, जेल में किसी की मौत होती है तो प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सरकार सबकी जिम्मेदारी है।

मुख्तार अंसारी की मौत को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, मुख्तार अंसारी के परिवार से हमारे पुराने रिश्ते रहे हैं। आजादी की लड़ाई में इस परिवार का बड़ा योगदान रहा है। मुख्तार अंसारी की मौत संदेह  के घेरे में है, कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, जेल में किसी की मौत होती है तो प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सरकार सबकी जिम्मेदारी है। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का निधन दुःखद है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।   

Related Articles

Back to top button