देर रात बांदा पहुंचेगा मुख्तार का परिवार, माफिया के मौत पर UP पुलिस अलर्ट मोड में

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार को गाजीपुर ले जाया जाएगा। जिसके लिए रूट प्लान तैयार हो गया है, काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी।

मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के कारण हुई मौत की खबर के बाद उसका छोटा बेटा उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गया है। इसके साथ ही मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी बांदा के लिए रवाना हो गई है। इस बीच खबर है कि अफजाल अंसारी भी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हो गया है।

वहीं, हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रात को 2:30 बजे तक मुख्तार का परिवार बांदा अस्पताल पहुंचेगा। जिसके बाद परिवार के सामने ही मुख़्तार के शव की वीडियोग्राफी करा के पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा। शव को ले जाने का रूट प्लान तैयार हो गया है, जानकारी के मुताबिक काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी। इस बीच इस मामले पर CM योगी व्ही सख्त नजर आ रहे हैं। इस मामले पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश जारी करते हुए प्रदेश में सुरक्षा बंदोबस्त बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button