मुकुल देव की मौत पर भाई राहुल देव का खुलासा: “खराब खानपान बना मौत की वजह, डिप्रेशन नहीं”

एक्टर मुकुल देव की मौत पर उनके भाई राहुल देव ने कहा कि यह डिप्रेशन नहीं बल्कि खानपान की लापरवाही का नतीजा थी। जानिए राहुल देव ने क्या कहा।

मुंबई- 23 मई को अभिनेता मुकुल देव की अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सकते में आ गए थे। उनकी मौत को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में डिप्रेशन से जुड़ी कई अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब, 24 दिन बाद, उनके भाई और अभिनेता राहुल देव ने इस पर स्पष्ट जवाब दिया है।

“भाई की मौत का कारण डिप्रेशन नहीं, गलत खानपान था” – राहुल देव

एक इंटरव्यू में राहुल देव ने कहा,

“वह आठ और आधे दिन तक आईसीयू में भर्ती थे। उनकी हालत उनके गलत खानपान का नतीजा थी। उन्होंने आखिरी चार-पांच दिनों में खाना बिल्कुल छोड़ दिया था।

राहुल ने आगे बताया कि मुकुल कुछ समय से अकेलापन महसूस कर रहे थे और जीवन में रुचि खो चुके थे। उन्होंने कहा,

“वह काम के ऑफर ठुकरा देते थे। अब जब सब बीत चुका है, तो सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है। मुझे पता है कि दर्द और गहरा होगा।”

अफवाहों से बचने की अपील

राहुल देव ने यह भी अपील की कि लोग बिना पुष्टि के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहें न फैलाएं। उन्होंने कहा कि यह समय मुकुल की यादों को सम्मान देने का है, न कि गलत कारणों का प्रचार करने का।

Related Articles

Back to top button