
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के उकावली गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी भाई ने मामूली विवाद के चलते अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि बहन और भाई के बीच सिर्फ खाने की मांग को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी गुस्से में आकर आरोपी भाई ने बहन पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में था। वारदात के बाद परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए आनन-फानन में बहन के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से अवशेषों को इकट्ठा किया। कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे गांव में इस हृदयविदारक घटना को लेकर सनसनी फैल गई है।