बिहार के मुजफ्फरपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई और छह घायल भी हुए हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने इस घटना की पुष्टि की है। वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार ने कहा कि नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। यह विस्फोट इतना जोरदार था कि हादसे की जगह से लगभग एक किलोमीटर दूर तक लोगों ने आवाज सुनी।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जयंत कांत ने घटना के बारे में बताते हुए कहा “विस्फोट में छह लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में भर्ती कराया गया है।” विस्फोट के बाद बॉयलर के चीथड़े उड़ गए और वहीं बॉयलर हादसे में भारी जानमाल की भी क्षति हुई। घटना के बाद क्षतिग्रस्त बॉयलर से धुआं अभी भी उठता दिखाई दे रहा है।
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और पुरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दिया गया। हालांकि नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट किस वजह से हुआ, इसका अभी पता नहीं चल सका है। मुजफ्फरपुर में हुए इस बॉयलर ब्लास्ट हादसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है और इस औद्योगिक दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।