ग्वालियर को स्वच्छता अभियान में प्रथम नंबर पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता- निगमायुक्त किशोर कन्याल

नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा है कि देश के स्वच्छता अभियान में ग्वालियर को पहला स्थान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है. स्वच्छता को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर समय-समय पर ग्वालियर की जनता से अपील करते रहते हैं. शहरवासियों से भी फीडबैक मिलता रहता है. नगर निगम के पास पहले 170 गाड़ियां थीं, लेकिन अब निगम के बेड़े में 70 नई गाड़ी आने से सूखा गीला कचरा उठाने में ज्यादा मदद मिलती है.

ग्वालियर– नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा है कि देश के स्वच्छता अभियान में ग्वालियर को पहला स्थान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है. स्वच्छता को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर समय-समय पर ग्वालियर की जनता से अपील करते रहते हैं. शहरवासियों से भी फीडबैक मिलता रहता है. नगर निगम के पास पहले 170 गाड़ियां थीं, लेकिन अब निगम के बेड़े में 70 नई गाड़ी आने से सूखा गीला कचरा उठाने में ज्यादा मदद मिलती है.

निगम प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत करने की सोची है. जिस क्षेत्र में जो कचरा गाड़ी जाएंगी वहां के क्षेत्रवासियों को मोबाइल ऐप के द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी. गाड़ी कितने बजे आपके क्षेत्र में आएगी महानगर में गीला सूखा कचरा उठाने के लिए 800 डस्टबिन लगाए गए हैं. 800 डस्टबिन और लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस प्रकार ग्वालियर शहर में 1610 ट्विन लगाए जाएंगे.

शहर में सूखा गीला कचरा एकत्रित करने के लिए 7 स्टेशन हैं, मई के महीने से 3 स्टेशनों की और वृद्धि की जा रही है. लैंडफिल साइट पर सूखा गीला कचरा का 240 टन एसी का प्लांट है. सूखा गीला कचरा को भी अलग-अलग विभाजित करने का भी कार्य किया जा रहा है. इसमें सबसे पहले बेस्ट कचरे को कन्वर्ट करके बेस्ट कचरे से खाद बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

शहर के पार्कों का निजीकरण किया जाएगा. उन पर मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. पार्कों में शौचालय भी बनाए जाएंगे. खानपान के लिए कैफेटेरिया खोले जाएंगे. महानगर में साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान समय-समय पर चलाया जाता है. जो लोग स्वच्छता में सहयोग नहीं करेंगे उनसे जुर्माना वसूला जाता है. पिछले वर्ष स्वच्छता को लेकर 36 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं इस वर्ष 3 माह में 1000000 का जुर्माना वसूला जा चुका है.

नगर निगम सीमा में 66 वार्ड में से 58 नंबर का वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है. वार्ड 58 के माधव नगर में तुलसी पार्क बनाया जा रहा है. निगमायुक्त ने बताया कि ग्वालियर के लिए से फूलबाग तक एक रोपवे का भी निर्माण शीघ्र कराया जाएगा. जिसके लिए एनएचएलएन के द्वारा 127 कल्लू का टेंडर प्राप्त किया जा चुका है. वहीं मुरार स्वर्णरेखा नदी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. प्रथम चरण में 27 किलोमीटर का कार्य किया जाएगा व दूसरे चरण में 9 किलोमीटर का कार्य किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button