
ग़ाज़ियाबाद में पुलिस के लापरवाह रवैये के चौकाने वाला सामने आया है। विजयनगर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता को ही पुलिस उसके घर धमकाने पहुंच गई। उसके घर का गेट तोड़कर उसके पिता को थाने पर बुलाया गया है। इसके एक वीडियो खुद पीड़ित ने रिकॉर्ड कर मीडिया को मुहैया कराई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कभये रवैया चौकाने वाला है, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योकि छेड़खानी के मुकदमे में समझौते का दबाव बनाया जा सके। दरअसल पीड़िता गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में रहती है वो पेशे से शिक्षक है। 23 मार्च की शाम को सरेराह घर वापस लौटते समय गली के ही युवक गुल्लू ने उसके साथ छेड़खानी और गाली गलौज कर बदसलूकी की, जिसकी पीड़िता ने विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैं। उस FIR पर कार्रवाई की बजाय शनिवार शाम तकरीबन 8:30 बजे। गाजियाबाद की विजयनगर थाना पुलिस उसके घर पहुंची और उसके पिता को थाने आने को कहा। छेड़खानी का शिकार हुई शिक्षिका ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस उस शाम आरोपी गुल्लू के घर तो पहुंची, लेकिन उसके घर पर उन्होंने उसकी गिरफ्तारी नहीं की। घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में समझौता करने के लिए पुलिस दबाव बना रही है। इसीलिए उसके पिता को थाने बुलाया जा रहा है। गुल्लू नर्सरी चलाता है और उसके पुलिस के आला अधिकारियों में बेहतर संबंध हैं, जिसका फायदा उठाकर इस मामले में समझौता कराना चाहता है।
पीड़िता का कहना है कि शनिवार की रात 8:30 बजे नगर थाने के दरोगा सिपाही और एक महिला पहुंचे पर उसके घर पर पहुंचे उसके घर का जबरन दरवाजा खुलवाने लगे। घर में पिता के ना होने के चलते पीड़िता ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद धमकाते हुए पुलिस वाले उसके पिता को थाने आने की बात कहकर चले गए। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल भी युवक के द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई थी उपरोक्त मामले में आस पड़ोस के लोगों ने आरोपी से माफी मंगवाकर समझौता करा दिया था । लेकिन उसके बाद भी आरोपी की हरकतें फिर भी नहीं थमी और उसने फिर से उसके साथ सरेराह हाथ पकड़ कर छेड़खानी कर बदसलूकी की है।
It happens only in #Ghaziabad महिला टीचर ने युवक पर सरेराह छेड़खानी व बदसलूकी की FIR दर्ज कराई, मुकदमे के 3 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी के बजाय आज शाम @ghaziabadpolice पीड़िता के घर पहुँच पिता को थाने आने को कहा, आरोप के मुताबिक पुलिस दबाव बना समझौता कराना चाहती है। @Uppolice pic.twitter.com/3R4DD1eaaX
— Lokesh Rai 🇮🇳 (@lokeshRlive) March 26, 2022
पीड़िता ने वीडियो रिकॉर्ड कर खोली पुलिस की पोल
पीड़िता का कहना है कि शनिवार की रात 8:30 बजे नगर थाने के दरोगा सिपाही और एक महिला पहुंचे पर उसके घर पर पहुंचे उसके घर का जबरन दरवाजा खुलवाने लगे। घर में पिता के ना होने के चलते पीड़िता ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद धमकाते हुए पुलिस वाले उसके पिता को थाने आने की बात कहकर चले गए। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल भी युवक के द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई थी उपरोक्त मामले में आस पड़ोस के लोगों ने आरोपी से माफी मंगवाकर समझौता करा दिया था । लेकिन उसके बाद भी आरोपी की हरकतें फिर भी नहीं थमी और उसने फिर से उसके साथ सरेराह हाथ पकड़ कर छेड़खानी कर बदसलूकी की है।