Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निगम चुनाव हुए दिलचस्प, मायावती ने खेला मुस्लिम दांव

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अहम रणनीति बनाई है। जिसको लेकर यूपी में नगर निगम के चुनाव और दिलचस्प हो गए हैं।

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अहम रणनीति बनाई है। जिसको लेकर यूपी में नगर निगम के चुनाव और दिलचस्प हो गए हैं। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन हैं। निकाय चुनाव के लिए बसपा ने मेयर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बसपा ने 10 कैंडिडेट की लिस्ट में 6 मुसलमानों को जगह दी है।

निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बसपा ने शाहीन बानों को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने वंदना मिश्रा, बीजेपी ने लखनऊ से सुषमा खरकवाल को प्रत्याशी बनाया हैं।

यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन 11 अप्रैल से ही शुरू हो गया है। पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथी है। अधिकांश नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे। दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। पहले चरण में 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी। दूसरे चरण में 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी।

  • मायावती ने मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी की
  • 10 कैंडिडेट की लिस्ट में 6 मुसलमान।
  • लखनऊ से शाहीन बानो बीएसपी मेयर प्रत्याशी
  • आगरा से लता बीएसपी की मेयर प्रत्याशी बनीं
  • फिरोजाबाद से रुखसाना बेगम BSP मेयर प्रत्याशी
  • झांसी से भगवान दास फुले BSP मेयर प्रत्याशी
  • सहारनपुर से खादिजा मसूद BSP मेयर प्रत्याशी
  • वाराणसी सुभाष चंद्र माझी BSP मेयर प्रत्याशी
  • प्रयागराज से सईद अहमद BSP मेयर प्रत्याशी
  • मुरादबाद से मोहम्मद यामीन BSP मेयर प्रत्याशी
  • गोरखपुर से नवल किशोर नाथानी मेयर प्रत्याशी।

Related Articles

Back to top button
Live TV