नेशनल हेराल्ड मामला : हेराल्ड हाउस पर ED ने की छापेमारी, 12 अन्य जगहों पर भी ED की बड़ी रेड!

मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली में बड़ी छापेमारी की. यह छापेमारी कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय सहित 12 जगहों पर की गई.

मनी लॉन्डरिंग मामले में गांधी परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली में बड़ी छापेमारी की. यह छापेमारी कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय सहित 12 जगहों पर की गई.

केंद्रीय एजेंसी ईडी ने मंगलवार को भी सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. इस दौरान सोनिया अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी कार्यालय पहुंची थीं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से गहन पूछताछ के बाद ईडी के इस कार्रवाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

वहीं केंद्रीय एजेंसियों के इस तरह की आक्रामक कार्रवाइयों को लेकर राहुल सरकार पर लगातार आरोप भी लगा रहे हैं. सोमवार को जब ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था तब राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार को अहंकारी बताया था.

उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. इस बीच मंगलवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर भी बड़ी छापेमारी की है.

Related Articles

Back to top button