
NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. बताया गया है कि NCP में अब दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कार्यकारी अध्यक्ष पद को संभालेंगी.
जब शरद पवार ने NCP की कमान को छोड़ने का फैसला लिया गया था.तब खूब बवाल हो गया था. शरद पवार के समर्थक सड़कों पर आ गए थे. और सड़कों पर लेट-लेटकर कार्यकर्ताओं ने उनके लिए प्रदर्शन किया था.
इससे पहले NCP की कमान संभाल रहे शरद पवार और भजीते अजित पवार के बीच चल रही टकरार से सियासी पारा काफी ज्यादा हाई हो गया था. इसी बीच अजित पवार को अब कमान न देना किसी बड़े संकेत की ओर इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है.