
NEET UG छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर है। NTA की तरफ से गुरूवार को NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 5 मई 2024 को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके लिए परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
5 मई को हुई थी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट में 23 तारीख को NEET UG दोबारा परीक्षा की याचिका पर सुनवाई थी, जिस पर कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए दोबारा परीक्षा न कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि NTA द्वारा दो दिनों के भीतर संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी, जिसमें 24 लाख बच्चे पेपर में दिए थे।
इस तरह करें डाउनलोड
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
- होमपेज पर NEET UG 2024 Revised Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड अपलोड करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो होने लगेगा।
- भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।