नेपाल विमान हादसे में गई प्रदेश के चार दोस्तों की जान, घरों में छाया मातम !

रविवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में प्रदेश के गाजीपुर जिले के 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जहूराबाद निवासी 28 वर्षीय सोनू जायसवाल, 23 वर्षीय विशाल शर्मा निवासी अलावलपुर,28 वर्षीय अनिल राजभर निवासी चकदरिया जहूराबाद और 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा निवासी धरवा की विमान हादसे में मौत हो गयी है।

चारो मृतक युवक अच्छे दोस्त थे और 13 जनवरी को नेपाल घूमने गये थे।जब विमान हादसा हुआ इनमें से एक युवक सोनू फेसबुक लाइव भी कर रहा रहा था जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी हैं। अब इन परिवारों में मातम फैला हुआ हैं।

चारो युवकों के परिजन लगातार प्रदेश के डीएम व अन्य अधिकारी व स्थनीय नेताओं से आगे की प्रक्रिया के लिए बात कर रहे हैं। अभी तक शव को घर वापस लाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी हैं।

Related Articles

Back to top button