
प्रयागराज- पुलिस उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े रोज नए खुलासे कर रही है. इसी क्रम में पुलिस के हाथ एक नया सीसीटीवी फुटेज लगा है. यह फुटेज 24 फरवरी को हुई उमेश पाल हत्या के दौरान का है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 16, 2023
➡️उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी खबर
➡️घटना का एक नया सीसीटीवी आया सामने
➡️24 फरवरी की घटना का नया सीसीटीवी
➡️गली के अंदर का सीसीटीवी आया सामने
➡️उमेश पाल जान बचाने के लिए गली में भागा
➡️सड़क से भागते हुए घर की गली में भागा
➡️शूटर गली के अंदर तक दौड़ा कर मारा था… https://t.co/b98Mf6P1kj pic.twitter.com/im6LaEBgtv
फुटेज में उमेश पाल गली के अंदर शूटरों से जान बचाने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं. शूटर सड़क से उनका पीछा करते हुए गली के अंदर घुसता हुआ दिख रहा है.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज के सुलेम सराय में हुई इस घटना में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर की मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा अब की गई कार्रवाई में दो शूटर मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, जबकि कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही पुलिस ने बुलडोजर द्वारा अतीक के करीबियों की संपत्ति को ध्वस्त भी कराया है.