क्रेडाई एनसीआऱ ने चेताया, सीमेंट और स्टील के महंगे होने से बंद होगा दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स निर्माण

Desk: महंगाई की मार इस हद तक पड़ रही है कि दिल्ली और एनसीआर में घर और फ्लैट निर्माण के बंद होने स्थिति आ गयी है. क्रेडाई-एनसीआर ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य निर्माण कार्य रोकने की तैयारी कर रहे हैं. सीमेंट स्टील समेत सभी कच्चे माल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है.क्रेडाई-एनसीआर ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत हाल ही में लगभग 30 से 40 प्रतिशत के भारित औसत से बढ़ी है, जबकि पिछले 2 वर्षों में कुछ वस्तुओं की लागत में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

क्रेडाई एनसीआऱ का कहना है कि, ‘लागत में अचानक और तेजी से बढ़ोतरी ने रियल्टी परियोजनाओं के मार्जिन को कम कर दिया है और उन्हें अव्यवहारिक बना दिया है, डेवलपर्स कच्चे माल की खरीद बंद करने पर विचार कर रहे हैं, इन ऊंची लागतों के डर से अंततः परियोजनाएं ठप हो जाएंगी.संस्था का कहना है कि कच्चे माल के खरीद पर रोक लगाने का विचार बना रहें है जिससे निर्माण कार्य ठप होगा.

क्रेडाई-एनसीआर के अध्यक्ष पंकज बजाज का कहना है कि रोज बढ़ते कच्चे मालों के दामों के कारण सप्लायर आर्डर लेने तक को तैयार नहीं हैं. स्थिति ये है कि स्टील के सप्लायर पुराने ऑर्डर्स भी पुरे नहीं कर रहे और अनुबंध तोड़ रहे. अध्यक्ष का कहना है कि पहले से बिके फ्लैट्स की कीमत में हम इज़ाफ़ा नहीं कर सकते लेकिन अब बेचने के लिए दामों में इज़ाफ़ा करना होगा. बजाज का कहना है कि हमें इस घटना के लिए उपाय निकालने की आवश्यकता है और बेचे गए फ्लैट्स के कीमतों को भी बढ़ाने की अनुमति मिलनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले वर्षों में फिर एक बार अधूरे निर्माण कार्य की लहर देखने को मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button
Live TV