
विवादों के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया दरअसह अपनी नवीनतम फिल्म “धाकड़” के प्रचार के लिए जयपुर में मौजूद अभिनेत्री ने ईद के जुलूस के दौरान जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा को नियंत्रित करने में “अक्षमता” के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार पर कटाक्ष किया।
कंगना रनौत ने कहा कि राजस्थान में दंगे चल रहे हैं,ऐसी सरकार लाइये जो कंट्रोल करे, या फिर बिल्डोजर चलवा दे। दरअसह उनका ये बयान योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दंगा करने वालों के घरों और संपत्तियों को ध्वस्त करने के संदर्भ में था। और जैसे ही उन्होंने यह बयान दिया वह बैठे दर्शकों ने तालियां बजाईं।
जिसके बाद उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वही वायरल वीडियो में कंगना को अपने सह-कलाकार अर्जुन रामपाल के बगल में बैठे देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह राजनीति में कब आ रही है तो उन्होंने जवाब दिया कि उनका पॉलिटिक्स में आने का कोई प्लान नहीं है।