मुंबई टीम के सपोर्ट स्टाफ ने ही उड़ाया अपनी टीम के कप्तान  का मजाक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं अब मुंबई इडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके ही टीम के सपोर्ट स्टाफ ने तब ट्रोल कर दिया जब वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान थ्रो-डाउन कर रहे थे। उन्होंने थ्रो-डाउन करते हुए बोला की वह यॉर्कर बॉल डालेंगे लेकिन बॉल शॉर्ट पिच गिर गई जिसपर सपोर्ट स्टाफ ने हसंते हुए कहा कि बस थोड़ा-सा बच गया जिसके बाद रोहित शर्मा भी हसने लगे। बता दे कि इस पूरे वक्या का वीडियो खुद मुंबई इडियंस टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

5 बार की आईपीएल चैंपियन रही मुंबई इडियंस लगभग-लगभग इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर नजर आ रही है। दरअसल मुंबई इडियंस इस सीजन में अबतक 8 मुकाबले हार गई है। और अब बचे 6 मैचों में वह जीत भी जाती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।

वहीं मुंबई इडियंस की लगातार आठवी हार के बाद फैंस टीम को लेकर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर फोड़ा रहें है और टीम की तुलना PSL की टीम कराची किंग्स से कर रहें है। दरअसह कराची किंग्स ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार अपने आठ मुकाबले हारे थे और उसे अपने 9वें मुकाबले में पहली जीत मिली थी।

वहीं अब मुंबई इडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके ही टीम के सपोर्ट स्टाफ ने तब ट्रोल कर दिया जब वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान थ्रो-डाउन कर रहे थे। उन्होंने थ्रो-डाउन करते हुए बोला की वह यॉर्कर बॉल डालेंगे लेकिन बॉल शॉर्ट पिच गिर गई जिसपर सपोर्ट स्टाफ ने हसंते हुए कहा कि बस थोड़ा-सा बच गया जिसके बाद रोहित शर्मा भी हसने लगे। बता दे कि इस पूरे वक्या का वीडियो खुद मुंबई इडियंस टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Related Articles

Back to top button