भारत को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 62 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 261 रनों का लक्ष्य दिया वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 198 रन पर ऑल आउट हो गयी।
इस मैच में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण तेज रन ना बना पाना रहा। जिस कारण टीम इंडिया को तमाम कोशिशो के बावजूद भी हार के साथ संतोष करना पड़ा। वहीं इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर(71) ने बनाए पर वो भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी।
वहीं इस विश्व कप में ये न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने बांग्लादेश को भी हाराया था। जबकि टीम इंडिया ने भी अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों के भारी अंतर से मात दी थी। बता दे कि टीम इंडिया को अपना तीसरा मुकाबला 12 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ खेलना है।