भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन कपिल देव को पछाड़कर रविचंद्रन अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद 20 रन पर विराट कोहली के हाथों चारित असलांका को आउट करते ही।

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन कपिल देव को पछाड़कर रविचंद्रन अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद 20 रन पर विराट कोहली के हाथों चारित असलांका को आउट करते ही।

उन्होंने कपिल के 434 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अश्विन अब केवल अनिल कुंबले (619) से पीछे हैं। और इस सूची में हरभजन सिंह 417 विकेट लेने वाले चौथे स्थान पर हैं। । बता दे कि पिछले साल, चेन्नई के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया था। 

आपको बता दे कि 2011 में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।   और उनके नाम पांच टेस्ट शतक भी हैं और अपने टेस्ट करियर में उन्होंने कई बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV