
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज पहुचे जहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि आज दिनांक 10 मई को जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज में आयोजित होने वाला मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण एक पाली में आयोजित हुआ।

उक्त प्रशिक्षण के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज पहुँचे, और कि गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त कक्षों में जा कर निरीक्षण किया और आये हुए प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया और उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि प्रातः 11:30 बजे प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। अतः सभी प्रशिक्षणार्थियों / निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, सम्पन्न कराये जाने हेतु के0के0सी0 में चल रहे मतगणना कार्मिको के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करे। कोई भी संशय हो तो उसको किलयर कर ले। मतगणना की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।