नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता के मामले में फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को यूपी पुलिस जगह-जगह दबिश देने में लगी है। इसी बीच मामले का पूर्ण संज्ञान लेने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है। अपराधी पर कार्रवाई जरूर होगी। कोई अपराधी बचने वाला नहीं है। सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही हैं। सरकार अपराधी में अपना,पराया नहीं देखती है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सब पर सामान रूप से कार्रवाई होगी।
आज श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। अथॉरिटी ने त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर और हथौड़ा चलाया है। वहीं अब इस मामले की कमान गृह विभाग ने अपने हाथों में ली है। एसीएस होम अवनीश अवस्थी अब इस पूरे मामले में की खुद मॉनिटरिंग करेंगे। गृह विभाग के कमांड सेंटर में अब अवनीश अवस्थी खुद बैठे हैं।
एसीएस होम ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि नोएडा पुलिस 2 साल से त्यागी को संरक्षण देती रही है। जिसके चलते सरकार की बदनामी हुई है। अब लंगड़ा त्यागी के पास छिपने का वक्त बहुत कम है। इस दौरान उन्होंने मामले का ब्यौरा लिया, और बताया कि नोएडा के भंगेल में त्यागी की 15 अवैध दुकानें हैं, साथ ही त्यागी की एक अवैध मार्केट भी है।
दरअसल रविवार देर रात श्रीकांत त्यागी के करीबन 15 गुंडे ओमेक्स सोसाइटी में लोगों से महिला, जिसके साथ त्यागी ने अभद्रता की थी उसके बारे में पूछ रहे थे। जब इस पूछताछ का मामला लोगों को समझ आया तब लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया। और पुलिस ने पहुँच कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। मगर स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने गुंडों को भगाने का प्रयास किया है। जिसके बाद सांसद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के खिलाफ शख्त कार्यवाई करने की धमकी दी। फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 8 टीमें भी गठित की है।