रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक इन लोगों का नामांकन हुआ खारिज, जानें किसको मिला मौका…

मुरादाबाद में भारत युग पार्टी के प्रदीप यादव, वैदिक समाजवादी पार्टी के संदीप त्रिवेदी, निर्दलीय सरताज आलम, शीशपाल के नामांकन खारिज हुए हैं।

रामपुर से लेकर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा के टिकट के लिए पार्टी में हुई खटपट के बीच गुरुवार यानी 28 मार्च को आजम खान के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि आज रामपुर लोकसभा सीट के लिए आरओ ने मोहिबुल्ला को ही सपा का अधिकृत प्रत्याशी माना है। जिसके बाद अब इस सीट को लेकर पार्टी को आखिरकार अपना उम्मीदवार मिल ही गया। वहीं, अब मुरादाबाद में भी सपा के प्रत्याशी का नाम फाइनल हो गया है। वहां से एस.टी हसन समेत 5 लोगों का नामांकन रद्द किया गया है।  

दरअसल, आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने कल दाखिल हुए सभी नामांकन पत्रों की जांच की थी। जिसके बाद उन्होंने सपा आज़म खान के करीबी रामपुर सीट से  आसिम रजा समेत कुल 12 लोगों का नामंकर पर्चा ख़ारिज कर दिया है। जिसमें जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम और चंद्रपाल का नाम भी शामिल है। यहां से भाजपा, सपा और बसपा समेत छह के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।  

मुरादाबाद की बात करें तो यहां से सांसद एसटी हसन समेत पांच के नामांकन पत्र खारिज किया गया हो। जिसमें भारत युग पार्टी के प्रदीप यादव, वैदिक समाजवादी पार्टी के संदीप त्रिवेदी, निर्दलीय सरताज आलम, शीशपाल के नामांकन पत्र भी खारिज हुए हैं। यहां से अब कुल 13 प्रत्याशी बचे मैदान में, ऐसे में मन जा रहा है कि  30 मार्च को नाम वापसी के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button