
लखनऊ- पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.हत्याकांड के बाद से पूरे यूपी का माहौल बिल्कुल ही बदल गया.कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद से सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर सवालिया निशाना खड़े किए गए. राजधानी लखनऊ में हुई गैंगस्टर की मौत के बाद से उसकी पत्नी अपनी दरख्वास्त लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की थी.वहीं ताजा अपडेट ये है कि जीवा मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 8, 2023
➡️जीवा मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
➡️सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार का बयान
➡️जीवा की पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं-यूपी सरकार
➡️यूपी सरकार ने कहा, 'हमें कोई आपत्ति नहीं'
➡️गिरफ्तार से बचने के लिए SC पहुंची थी जीवा की पत्नी
➡️मुजफ्फरनगर में आज… pic.twitter.com/ROxRxWXCYZ
गैंगस्टर जीवा की पत्नी ने कहा है कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए उसे गिरफ्तार ना किया जाए. इसके अलावा पायल महेश्वरी ने अपने पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 8, 2023
➡️गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची
➡️जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंची
➡️जीवा की पत्नी ने अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की
➡️जीवा की पत्नी ने अपनी हत्या की आशंका जताई
➡️सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई को हुआ तैयार
➡️सुप्रीम कोर्ट… pic.twitter.com/epaVnKMKxi
कौन है पायल माहेश्वरी
संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी कुछ समय पहले रालोद पार्टी में सक्रिए रही थी. 2017 में सदर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में रालोद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में भी उतरी थी.लेकिन उस दौरान चुनावी मैदान में दमखम दिखाने के बाद भी वो चुनाव हार गई थी.और पिछले साल 2022 में दर्ज हुए एक मुकदमें में वो पायल फरार चल रही है. इसी के साथ ये भी बता दें कि साल 2021 में संजीव जीवा की पत्नी ने चीफ जस्टिस आफ इंडिया को पत्र लिखकर पति संजीव जीवा की जान को खतरा बताया था.