कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी दरख्वास्त लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची !

राजधानी लखनऊ में हुई गैंगस्टर की मौत के बाद से उसकी पत्नी अपनी दरख्वास्त लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी

लखनऊ- पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.हत्याकांड के बाद से पूरे यूपी का माहौल बिल्कुल ही बदल गया.कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद से सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर सवालिया निशाना खड़े किए गए. राजधानी लखनऊ में हुई गैंगस्टर की मौत के बाद से उसकी पत्नी अपनी दरख्वास्त लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की थी.वहीं ताजा अपडेट ये है कि जीवा मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली है.

गैंगस्टर जीवा की पत्नी ने कहा है कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए उसे गिरफ्तार ना किया जाए. इसके अलावा पायल महेश्वरी ने अपने पति संजीव जीवा के अंतिम संस्कार के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी.  

कौन है पायल माहेश्वरी     

संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी कुछ समय पहले रालोद पार्टी में सक्रिए रही थी. 2017 में सदर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में रालोद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में भी उतरी थी.लेकिन उस दौरान चुनावी मैदान में दमखम दिखाने के बाद भी वो चुनाव हार गई थी.और पिछले साल 2022 में दर्ज हुए एक मुकदमें में वो पायल फरार चल रही है. इसी के साथ ये भी बता दें कि साल 2021 में संजीव जीवा की पत्नी ने चीफ जस्टिस आफ इंडिया को पत्र लिखकर पति संजीव जीवा की जान को खतरा बताया था.

Related Articles

Back to top button