आईटीबीपी के जवान करेंगें बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा, गर्भ ग्रह में सोने की परत को देखते हुए निर्णय

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के मद्देनजर अब आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हाल ही में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी।

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के मद्देनजर अब आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हाल ही में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में सोने की परत लगाई गई है और बद्रीनाथ धाम के गर्भ ग्रह में पहले से ही सोने की परत मौजूद है। उसी की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों धामों में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है।

केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत अभी भी काम चल रहा है और वहां लगातार मजदूरों की आवाजाही रहती है। साथ ही बद्रीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत काम शुरू हो गया है। बद्री केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि कपाट बंद होने से पहले मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दोनों धाम में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की मांग की गई थी। जिसके बाद दोनों धामों के कपाट बंद होने के बाद केंद्र सरकार के सहयोग से आइटीबीपी जवानों की तैनाती वहां की गई है, ताकि वहां सुरक्षा और पुख्ता बनी रहे।

Related Articles

Back to top button