UP में अब होगी रोजगार के अवसरों की भरमार! UNESCO के कार्यक्रम में CM योगी का बड़ा बयान!

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार नवाचार एवं startup को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है. इस संबंध में हमारी नीति भी एकदम स्पष्ट है. startup, incubator, mentorship, centre of entrepreneurship पहल एवं innovation hub जैसे प्रयासों के माध्यम से Uttar Pradesh एक सक्षम, उन्नत एवं अभिनव स्टार्टअप इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है.

मंगलवार को UNESCO इंडिया अफ्रीका हैकथॉन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि UNESCO- भारत Africa हैकथॉन दुनिया में अपनी तरह की अभिनव पहल है जो भारत एवं Africa के मजबूत संबंधों को नया आयाम प्रदान करने में समर्थ होगा. ये आयोजन भारत अफ्रीका के छात्र-छात्राओं को भारत में शिक्षा एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के नए अवसरों का लाभ उठाने का भी अवसर प्रदान करता है.

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा, अभी तक के विभिन्न देशों से पधारे छात्र छात्राएं और भारत के युवा इस हैकथॉन में चुनौतीपूर्ण समस्या एवं कथनों पर कार्य करेंगे. हैकथॉन के दौरान वे नवीन प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों की संकल्पना एवं संरचना भी करेंगे. UNESCO-भारत Africa का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप है. उनका मानना है कि मुख्यधारा की व्यापक समस्याओं के समग्र समाधान में हमारे युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में Uttar Pradesh देश के कई राज्यों में सम्मिलित है देश में देश और विदेश के उद्यमी एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ आज प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश कर रही हैं. प्रदेश सरकार ने कई focus sector तय किए है जिसमें startup, IT electronics, agro food processing, dairy textile, नवीकरणीय ऊर्जा आदि प्रमुख रूप से शामिल है.

सीएम योगी ने कहा कि इनमें से कई sector के समस्या कथनों पर आप सभी युवा समाधान के लिए इस में भी काम करने वाले है. उन्होंने आगे कहा कि Uttar Pradesh one district one product योजना वर्तमान में एक startup की तरह उभरकर विभिन्न जनपदों के विशिष्ट एवं प्रसिद्ध उत्पादों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. ये योजना न सिर्फ प्रदेश के जनपदों को एक नयी पहचान दे रही है बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर भी प्रदान कर रही है.

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार नवाचार एवं startup को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है. इस संबंध में हमारी नीति भी एकदम स्पष्ट है. startup, incubator, mentorship, centre of entrepreneurship पहल एवं innovation hub जैसे प्रयासों के माध्यम से Uttar Pradesh एक सक्षम, उन्नत एवं अभिनव स्टार्टअप इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि इस तरह startup culture को ना सिर्फ मजबूत new प्रदान करते हैं बल्कि छात्र छात्राओं के जीवन पर भी एक सकारात्मक प्रभाव में डालते हैं. हैकथॉन के माध्यम से बच्चे तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए नए innovation करते है जो भविष्य में startup बनकर देश को नवीन दिशा प्रदान कर सकते है.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वर्तमान समय में भारत में innovation एवं startup के माध्यम से विश्व पटल पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. हमारा देश startup की दुनिया का एक अग्रणी देश बन चुका है. Unicorn अर्थात one billion US Dollar से अधिक valuation के startup तेजी से उभरकर सामने आ रहे है. इससे देश की अर्थव्यवस्था तो सुदृढ़ हो ही रही है, हमारे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसर भी प्रदान हो रहे है.

Related Articles

Back to top button