पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर देखरेख के अभाव से हो रहा ध्वस्त, आदर्श नगर को लिए जल्द शुरू होगा काम

इस ओर तत्काल ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि ट्रांसपोर्ट कारोबारी, कर्मचारी यहाँ निर्विधन ढंग से अपना व्यवसाय कर सकें तथा स्थानीय निवासियों को भी असुविधा न हो।

ग्वालियर: कॉन्फ़रडेसन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की नवीन टीम ने आज मंगलवार को अध्यक्ष दीपक पमनानी एवं प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से सौजन्य भेंटकर ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड 64 की मूलभूत सुविधाओ को लेकर चर्चा की और उन्हें यहाँ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर का करीब पैंतीस वर्ष पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर उचित व नियमित देखरेख के अभाव में तेजी से ध्वस्त हो रहा है, इस ओर तत्काल ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि ट्रांसपोर्ट कारोबारी, कर्मचारी यहाँ निर्विधन ढंग से अपना व्यवसाय कर सकें तथा स्थानीय निवासियों को भी असुविधा न हो।

कैंट ग्वालियर टीम के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सिंह को बताया कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित व्यावसायिक योजना के अंतर्गत नगर निगम वार्ड क्रमांक 64 में तीन दशक पहले ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया था जहाँ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से सम्बंधित ट्रांसपोर्टस एवं नयाबजार, लोहियाबाज़ार, दालबाज़ार, दौलतगंज एवं अन्य बाज़ारों से सम्बंधित छोटे-बड़े व्यवसायिओं के गोदाम स्थित है। लगातार उपेक्षा के चलते ट्रांसपोर्ट नगर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गंदगी के अम्बार है, यहाँ कोई भी सफ़ाई कर्मी नही आता है, नाले नाली व सीवर चोक है, रोड पर गड्डे है ओर अधिकतम जगह रोड ही नही है, पेयजल की कोई व्यवस्था नही है, पार्किंग पर अतिक्रमण है।

इन सभी बुनियादी सुविधाओं के वंचित होने के बाद भी व्यापारियों से नगर निगम वर्ष 2014-15 से ही संपतिकर वसूल रहा है। भवन निर्माण के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा संधारण शुल्क (मेंटिनेंस शुल्क), लीज़ रेंट, स्थानांतरण शुल्क, भवन निर्माण शुल्क, ऋण अन्नपत्ति शुल्क आदि कर के नाम पर हितग्राहियों से पैसे वसूल किए जाते है ओर जुर्माना लगाया जा रहा है। दोहरी मार पड़ने के बाबजूद भी बुनियादी मूलभूत सुविधाओं से ट्रांसपोर्ट नगर वंचित है। लिहाजा शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जावे।

कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की नवीन टीम द्वारा रखी गईं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इंजीनियरों को निर्देशित किया कि आदर्श ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की प्लानिंग करें। ट्रांसपोर्ट नगर को और अधिक कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इसको लेकर कैट टीम के साथ बैठक कर विधिवत कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर कैट ग्वालियर के अध्यक्ष दीपक पमनानी, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, सचिव मनोज चौरसिया, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, विवेक जैन, गोपाल जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, मयूर गर्ग, आकाश जैन, साधना सांडिल्य, निधि अग्रवाल, विकास हरलालका, अमित अरोरा, अंशुल गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button