रात के अंधेरे में सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचें ओपी राजभर ! ये है बड़ी वजह…

दरअसल, गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी से दो दिवसीय दौरे पर थे. जहां सर्किट हाउस में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय था. बताया जा रहा है कि इसी बीच सीएम योगी से पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी सर्किट हाउस के बाहर आकर रुकी. ओपी राजभर गाड़ी से बाहर निकले और रात को अंधेरे में चुपचाप सर्किट हाउस में प्रवेश कर गए.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर की नजदीकियां बीजेपी के साथ बढ़ रही हैं. यह बात तब और भी पुष्ट हो गई जब गुरूवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने ओमप्रकाश राजभर वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंच गए. हालांकि ये खबर सूत्रों के हवाले से थी लेकिन जिस तरह ओमप्रकाश राजभर लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क में हैं ऐसा लग रहा है 2024 लोकसभा चुनावों से पहले वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

दरअसल, गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी से दो दिवसीय दौरे पर थे. जहां सर्किट हाउस में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय था. बताया जा रहा है कि इसी बीच सीएम योगी से पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी सर्किट हाउस के बाहर आकर रुकी. ओपी राजभर गाड़ी से बाहर निकले और रात को अंधेरे में चुपचाप सर्किट हाउस में प्रवेश कर गए.

वहीं सर्किट हाउस के बाहर सुभासपा कार्यकर्ताओं की चहलकदमी भी देखी गई. माना जा रहा है कि राजभर और सीएम योगी के बीच होने वाली मुलाकात में 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. यह मुलाकात राजभर की पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन पर भी चर्चा के लिए अहम मानी जा रही है. हालांकि राजभर एक मंझे हुए राजनेता की तरह कभी इस बात को उजागर नहीं होने देते कि बीजेपी के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ रहीं है. लिहाजा गठबंधन को लेकर अब तक उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं.

Related Articles

Back to top button