
ओपी राजभर के बाद अब आजम खान ने भी अखिलेश यादव को लेकर बगावती तेवर अपना लिया है। दरअसल बुधवार को आजम खान ने अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि अखिलेश धूप में खड़े नहीं हो सकते। और मैंने उन्हें धूप में खड़े कभी नहीं देखा। बता दे कि यह बात आजम खान ने राजभर के अखिलेश यादव को लेकर दिये हालिया बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश कभी AC से नही निकलते को लेकर पूछे गये एक सवाल के जबाव में कही।
वहीं आजम खान के इस बयान पर अब भारत समाचार से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि उनके बयान पर आजम खान ने भी मुहर लगा दी है क्योंकि आजम खान ने भी कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को कभी धूप में नहीं खड़े देखा। ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि अब अखिलेश के नवरत्न आजम खान पर बयान देकर देखें,
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में लोगों को धीरे धीरे अब यह समझ आएगा कि उन्होंने जो अखिलेश यादव की एयर कंडीशंड राजनीति पर कहा था वह सही था।
