
Desk: हाल ही में झारखंड में एकतरफा प्यार के नशे में चूर एक मनचले ने एक लड़की के उपर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया. लड़की की अस्पताल में मौत हो गई. लड़की नें करीब 5 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ी. इस मामले नें सभी को झकझोर कर रख दिया.
अब इसी तरह का मामला यूपी के भदोही जिले से सामनें आया है. भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक नें एकतरफा प्यार में युवती पर हमला कर दिया. युवती के गले पर बदमाश नें धारदार हथियार से हमला बोला, जिससे की युवती गंभीर रुप से घायल हो गई. हमले के बाद आनन फानन में युवती को सीएचसी ले जाया गया वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.
दरअसल मोबाइल नम्बर ब्लाक करने पर युवक ने युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी युवक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.