100 दिन पूरे होने पर धामी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे चेक

प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया ।

प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया ।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5 हज़ार रुपये के चैक भी वितरित किए गए। डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इस दौरान विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि पिथौरागढ़ जिले के आठों विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित कर कुल 600 लाभार्थियों को 30 लाख रुपये की राशि के चैक बांटे गये। यह धनराशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को घरेलू साज सज्जा के सामान के लिए दी गई।

Related Articles

Back to top button