ग़ाज़ियाबाद : पत्नी के अवैध सबंध के शक में पति ने पत्नी की ताबड़तोड़ चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी उसके बाद पति ने खुदकुशी करने के इरादे से घर की दूसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। घटना दिल्ली से सटे इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 15 की है। घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर तकरीबन एक बजे विकास मीणा ने अपनी पत्नी काम्या मीणा को किचन में ही चाकुओं से गोद कर इसकी हत्या कर दी। इस घटना की सूचना विकास के पिता जगदीश मीणा ने पुलिस को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुँच पुलिस विकास और उसकी पत्नी को अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने काम्या को मृत घोषित कर दिया। जबकि हत्यारोपी पति का पुलिस हिरासत में पास के ही निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके पैर की हड्डी टूट गयी है और रीढ़ की हड्डी में चोट हैं।
11 साल पहले की थी लव मैरिज, शक में कर दी हत्या।
वर्ष 2011 में विकास और काम्या ने लव मैरिज की थी, उस वोट दोनो बैंक में नौकरी करते थे। दोनो के दो बेटे भी है। लॉकडाउन के दौरान विकास की नौकरी छूट गई और काम्या बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करती रही फिलहाल विकास प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था उसकी पत्नी बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करती थी पत्नी पर लगातार बाहर जाने और नौकरी करने को लेकर शक किया सकता था विकास के पिता जगदीश के मुताबिक उसने काम्या को कल किसी लड़के के साथ देखा था जिसके बाद दोनों के बीच बीती रात देर तक झगड़ा हुआ उसी के बाद आज दोपहर में विकास ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। चीख-पुकार सुनकर जब वह मौका ए वारदात का पहुंचे तो विकास को देखकर हैरान रह गए कि उसके सिर पर खून सवार था और वह ताबड़तोड़ चाकू से अपनी पत्नी पर वार कर रहा था। हत्या करने के बाद वह छत पर चला गया और उसने मकान की दूसरी मंजिल से खुदकुशी करने के लिए छलांग लगा दी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए सबूत, अफसरों ने किया मौका मुआयना।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे गाजियाबाद की फॉरेंसिक फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस को आला कत्ल भी मौका-ए-वारदात से बरामद हुआ है। पुलिस ने काम्या के पिता स्वर्ण दास पाल की शिकायत पर हत्यारोपी विकास मीणा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर देवपाल सिंह पुंढीर को मामले की जांच सौंपी गई हैं।