उत्तर प्रदेश में पहली बार शुरू हुआ ऑनलाइन ई स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया शुभारंभ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में अब आप घर बैठे ही स्टांप बनाकर प्रिंट कर सकते है। इसकी शुरुआत वाराणसी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। प्रदेश में पहली बार शुरू ऑनलाइन ई स्टॉप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का शुभारंभ होने से अब लोगो को स्टाम्प के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मंगलवार को शुरू हुई यह सुविधा फिलहाल 10 रुपए से 100 रुपए के स्टांप को ऑनलाइन खरीदारी कर घर बैठे प्रिंट कर सकते है। सुविधा के शुरू होने से दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौताइ त्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे।

ऑनलाइन स्टांप के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन और KYC सत्यापन

वाराणसी के सर्किट हाउस में ऑनलाइन स्टाम्प सुविधा के शुभारंभ के पश्चात उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अब उत्तर प्रदेश में आम जनमानस 10 रुपए से 100 रुपए तक के स्टाम्प, अपने घर या संस्थान या साइबर से खुद ही प्रिंट कर सकता है। इस मॉड्यूल के यूजर को इस सुविधा आके लिए बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.schilestamp.com और उसका KYC सत्यापन करवाना होगा, जिसके बाद डिजिलॉकर के आधार डॉक्यूमेंट हो जाएगा। यूजर्स अपने ID और Password से स्टांप ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट खुद कर पाएगा। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आज से पहले 10 रुपए के स्टाम्प के लिए लिए लोगो को ज्यादा पैसे आने – जाने के लिए खर्च करना पड़ता है।

प्रदेश में ढाई लाख लोगों को सहूलियत के साथ मिलेगी स्टाम्प सिक्योरिटी

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन स्टाम्प को लेकर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 से 100 रुपए का स्टाम्प ऑनलाइन होने से आम जनता को काफी सहूलियत होगी और अपना रजिस्ट्रेशन के पश्चात वह घर से ही अपने स्टांप की कॉपी प्राप्त कर सकता है, उन्हें रजिस्ट्री ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 से 100 रुपए के स्टाम्प की बिक्री प्रतिदिन करीब ढाई लाख के होती है। ऐसे में अब प्रतिदिन लाखो लोगों को ऑनलाइन माध्यम से स्टाम्प मिलने से बड़ी सहूलियत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button