लखनऊ. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी तैयारियों और रणनीति बनाने में जुटे हैं। राहुल गांधी का सदस्यता रद्द होने के बाद पूरा विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ एकजुट होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का मुद्दा उठाया है। ओपी राजभर ने कहा है कि दलित की बेटी को PM बनाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। इसके लिए अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और लालू यादव को आगे आना चाहिए।
सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने गुरुवार को भारत समाचार से खास बातचीत की है। इस दौरान ओपी राजभर ने अखंड रामायण पाठ, फ्री शिक्षा और लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। ओपी राजभर ने कहा मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अखिलेश, नीतीश, लालू यादव सब को एक होना चाहिए। दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी दलों को आगे आना चाहिए। मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है।
ओपी राजभर ने आगे कहा निकाय चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है, जहां हमारे प्रत्याशी टिकट मागेंगे वहां हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा गाजीपुर में सड़क बनाने में लूट मची हुई है, सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ मिट्टी के ऊपर डामर गिरा दिया जा रहा है। जिससे सड़क एक दिन में उखड़ जा रही है। वहीं यूपी सरकार की ओर से रामनवमी में आयोजित अखंड रामायण पाठ पर राजभर ने कहा अखंड रामायण पाठ से हम बहुत खुश नहीं है, खुश हम तब होंगे जब तेलंगाना की तरह उत्तर प्रदेश में फ्री शिक्षा व्यवस्था की जाएगी।
ओपी राजभर ने बड़े संकेत दिए हैं। बीते दिनों सुभासपा प्रमुख बीजेपी की तारीफ कर रहे थे लेकिन अब वो बीएसपी और मायावती की तारीफ करने लगे हैं। उन्होंने मायावती को PM बनाने का मुद्दा उठाने से पहले भी बसपा सरकार को सबसे बेहतर बताया था। मायावती के शासन काल में लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की थी। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या बसपा का दरवाजा राजभर के लिए खुलेगा।