
भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सियासी निशाना साधा है. बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर हुए भोज कार्यक्रम को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 27, 2023
➡सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान
➡CM का मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान पर बोले
➡मैं पूरी तरह इस बयान से सहमत हूं- ओपी राजभर
➡अखिलेश को इस बयान से तकलीफ क्यों- राजभर
➡अतीक को सपा ने हमेशा से शरण दिया – राजभर#Lucknow @oprajbhar @SBSP4INDIA pic.twitter.com/WS1el2AAap
ओमप्रकाश राजभर ने दोनों नेताओं पर हमलावर होते हुए कहा कि सीएम योगी और अखिलेश यादवजी जनता के सामने लड़ते हैं. लेकिन बंद करने में साथ बैठकर रसमलाई और चमचम का मजा लेते हैं. ओपी राजभर ने कहा ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी.
बता दें, बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर हुए दोपहर भोज कार्यक्रम में सीएम योगी व अखिलेश यादव एक साथ नजर आए थे. इस भोज कार्यक्रम में पक्ष व विपक्ष के तमाम विधायक मौजूद रहे थे.