ओपी राजभर ने बसपा को बताया पसंदीदा पार्टी, शिवपाल सिंह को दिखाया आईना !

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर आज गाजीपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मायावती व बसपा की जमकर तारीफ की और शिवपाल सिंह पर हमला बोला.

गाजीपुर; अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर आज गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपने बेटे अरुण राजभर के गाजीपुर से चुनाव लड़ने की खबरों को फिजूल की चर्चा करार दिया.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास रहा है कि उन्होंने बसपा के विधायकों को तोड़कर सरकार चलाई है. शिवपाल सिंह यादव के सुभासपा के तोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो क्या हमारी पार्टी तोड़ेंगे… वो तो खुद ही टूटे हुए हैं !

शिवपाल पर निशाना साधते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और खुद सपा से चुनाव लड़े. साथ ही शिवपाल यादव के जहूराबाद आकर चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि बलिया से लड़ लें… हम 50 हजार वोट भी देंगे, इसके बाद भी चुनाव हार जाएंगे. राजभर ने कहा धमकी न दें. अपनी पार्टी बनाए थे और सपा से 1 सीट मांगने की हिम्म्मत नहीं हुई. उन्हीं के घर मे सपा हार गई.

साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल होने राजभर ने कहा कि वो पुरानी फोटो हैं. हमारे कुछ पत्रकार भाई बड़े मास्टर हैं वो पुरानी फोटो लगाकर बोलते हैं कल मुलाकात हुई है. साथ ही ओपी राजभर ने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ भी जा सकते हैं, हमारी कोई रजिस्ट्री नहीं है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम 32 लोकसभा सीटों पर काम कर रहे हैं. 15 लोकसभा सीटों पर हम विधानसभा में चुनाव लड़े थे. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हम 5 ही सीट मांग रहे हैं तो क्या गलत है?
महाराष्ट्र की राजनीति पर उन्होंने कहा कि एनसीपी पर 70 लाख करोड़ भ्रष्टाचार का आरोप है, और उसे सरकार में शामिल कर लिया.

पटना में हुई विपक्ष की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे उस बैठक में न्यौता नहीं दिया गया था. ओपी राजभर ने कहा कि 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में हम रैली करने जा रहे हैं. हम अपने गठबंधन का ऐलान वहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 में सबसे पसंदीदा पार्टी बसपा है और सबसे लोक प्रिय नेता मायावती हैं.

Related Articles

Back to top button