गठबंधन को लेकर राजभर का बड़ा बयान, पूर्वांचल में भाजपा और सपा को दिखा दिया ताकत का एहसास

बत्तीस लोकसभा सीटों में बगैर Om Prakash Rajbhar के सहयोग से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते जिसका प्रमाण BJP के साथ रह करके दिखाया

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे की शादी में जिस तरीके से तमाम लोग पहुंचे चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के बाद से ओपी राजभर के गठबंधन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब ओपी राजभर का इसी विषय में एक बयान सामने आया है। अखिलेश यादव के न आने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि शादी में कोई राजनीति नहीं थी सभी जिनसे जिनसे हमारा संपर्क था सबको हमने निमंत्रण दिया सभी दल के लोग आए ऐसा नहीं खाली बीजेपी के लोग आए।

ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दो दर्जन से ज्यादा विधायक और नेता आए हुए थे। ओपी राजभर ने कहा कि सभी दल के लोग गए थे, बसपा के लोग थे, कांग्रेस के लोग थे, सपा के लोग थे, भाजपा के लोग थे, सभी दल के लोग गए थे। इस दौरान ओपी राजभर ने अन्य दलों के साथ गठबंधन पर बोलते हुए चुनाव में अपनी उपयोगी भी बताई।

ओपी राजभर ने कहा कि जो भी व्यक्ति Purvanchal की धरती पे कदम रखता है तो बत्तीस लोकसभा सीटें हैं उस बत्तीस लोकसभा सीटों में उसको लगता है कि बगैर Om Prakash Rajbhar के सहयोग से हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते जिसका प्रमाण भी मैंने BJP के साथ रह करके दिखाया।

उन्होने कहा कि फिर BJP से साथ हटे हम सपा के साथ गए गठबंधन किए फिर उसका रिजल्ट सपा को भी मिला और BJP को भी एहसास हुआ। उन्होने कहा कि हमारी ताकत का एहसास जो हम Purvanchal के बत्तीस लोकसभा सीटों पर जो अपना प्रभाव है पचास हजार एक लाख डेढ़ लाख जो पोलिंग वोट है तो उस वोट को पाने के लिए हर आदमी परेशान है।

ओपी राजभर ने कहा कि हम समाज की लड़ाई लड़ते हैं जिन मुद्दों को ले हम निकले हैं एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा बार-बार आपसे कहते हैं, जातिवाद जनगणना हम बार-बार हम बीस साल से इस बात को रट रहे हैं, हम गरीबों का इलाज फ्री करने के लिए बार-बार रटते रहते हैं, हम शराब बंदी को लेकर के बार-बार रटते रहते हैं पूर्वांचल राज अलग कराने को लेकर रटते रहते हैं, हम महिलाओं की आधी आबादी है उनकी लोकसभा विधानसभा में आधी सीटें आरक्षित हो जाए नौकरियों में आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाए।

Related Articles

Back to top button