
कानपुर; कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के वीसी अरविंद सिंह के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए है. शासन ने जांच की जिम्मेदारी कानपुर के कमिश्नर को सौंपी है. अरविंद सिंह के खिलाफ ग्रीन बेल्ट पर भू-उपयोग का नक्शा पास करने के मामले में जांच होगी. KDA ने ग्रीन बेल्ट का भू-उपयोग का नक्शा पास कर दिया था.
कानपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 4, 2023
➡आईएएस अरविंद सिंह के खिलाफ जांच के आदेश
➡केडीए वीसी अरविंद सिंह के खिलाफ जांच के आदेश
➡सरकार ने कानपुर कमिश्नर को जांच का आदेश दिया
➡ग्रीन बेल्ट पर भू-उपयोग का नक्शा पास करने का मामला
➡ग्रीन बेल्ट पर भू-उपयोग के मामले को लेकर जांच
➡KDA ने ग्रीन बेल्ट का… pic.twitter.com/DKgMw87WNp
बता दें कि उप सचिव अरुणेश कुमार द्विवेदी के पत्र से हड़कंप मच गया. इस मामले को लेकर नवाबगंज निवासी अनूप शुक्ला ने शिकायती पत्र दिया था. मामला उजागर होने के बाद केडीए वीसी अरविंद सिंह के खिलाफ जांच के शासकीय आदेश जारी हुए हैं.