राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। दरसल, यहां एक मां ने अपनी पांच मासूम बेटियों सहित कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के बाद सभी की मौत हो गई। इस घटना के पीछे वजह गृह कलेश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने छह शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खबरों के अनुसार मृतक महिला का पति अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के पहले भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई थी। इसके बाद ही उसने अपनी पांचों बेटियों के साथ छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस घटना में सभी की मौत हो गई है। घटना में जांच की जा रही है।