
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के पिछले 51 दिनों से लापता किसान की बरामदगी की मांग को लेकर आज रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव में पंचायत हुई। भाकियू अराजनैतिक के पश्चिम यूपी के प्रदेश के महासचिव भी पहुंचे थे, और उन्होंने पंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान को जल्द शकुशल बरामद करने के लिए पुलिस से मांग है, और जल्द बरामद नहीं होने पर अनिश्चित्कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावानी दी है। वहीं पंचायत में पहुंचे सीओ बडौत ने ग्रामीणों को दस दिन में लापता किसान पता लगाने का आश्वासन दिया है।
कन्डेरा गांव मे किसान सहदेव सदिंग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसका आज 51 दिन बीत जाने के बाद भी थाना रमाला पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है | जिसके चलते ही कन्डेरा गांव मे पंचायत हुई और पंचायत मे पहुंचे भाकियू अराजनैतिक के जिला संगठन मंत्री संजीव दांगी ने बताया कि एक अक्टूबर की शाम को सहदेव अपनी मोटरसाइकिल लेकर पत्नी विजया को कहकर गया था कि मै बीस मिनट मे आ रहा हुंँ। लेकिन तब से वह अब तक घर नही लौटा है।पुलिस अब तक न तो उसकी मोटरसाइकिल ओर न उसके फोन को तलाश कर पायी है। और अगर पुलिस जल्द ही लापता सहदेव को बरामद नही करती तो ग्रामीण थाने मे ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
वहीं पंचायत मे पहुंचे सीओ बडौत सविरत्न कुमार गौतम ने लोगो से कहा कि साइबर क्राइम की टीम लापता किसान की कॉल डिटेल को खंगाल रही है। 10 दिनों में ही किसान का पता लगा लेने का अस्वासन दिया है जिसके बाद किसान शांत हुए हैं।