
बालासोर (ओडिशा): बालासोर ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल के पास स्थित बहानागा स्कूल में छात्र आने से डर रहे हैं. इसी स्कूल में दुर्घटना में मरे लोगों के शवों को रखा गया था. बहानागा स्कूल की एक शिक्षक की ए शिक्षिका ने बताया कि इतना बड़ा हादसा हुआ है, इस वजह से बच्चों में डर का माहौल है. हादसे के पहले सभी बच्चे खुशी से स्कूल आ रहे थे, लेकिन अब स्कूल आने के लिए वे खुद मना कर रहे हैं. हम प्रशासन से बच्चों को समझाने के लिए और हमारी मदद करने का आग्रह करते हैं.
#WATCH इतना बड़ा हादसा हुआ है, इस वजह से बच्चों में डर का माहौल है। हादसे के पहले सभी बच्चे खुशी से स्कूल आ रहे थे लेकिन अब स्कूल आने के लिए वे खुद मना कर रहे हैं। हम प्रशासन से बच्चों को समझाने के लिए और हमारी मदद करने का आग्रह करते हैं: बहानागा स्कूल की एक शिक्षक, बालासोर,… https://t.co/hV8n0kmpl9 pic.twitter.com/upLkLsRcyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023
वहीं, बालासोर के कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने बताया, “मैंने स्कूल का दौरा किया हुआ है और ये भवन काफी पुराना है और ये कभी भी गिर सकता है. इस भवन के बैकअप के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. छात्र उस भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिए जाएंगे क्योंकि स्कूल 16 जून से खुलने वाले हैं. छात्र इस पुराने भवन की वजह से डर रहे थे. बच्चों और शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग टीम भेजी जा रही है”.
गौरतलब है कि बालासोर रेल दुर्घटना में तीन ट्रेन आपस में टकरा गई थीं, इस घटना में करीब 300 लोगों की मौत व 1 हजार से अधिक लोग घायल हो गए थे. रेलवे के घटना के बाद प्रभावी तरह से रेलगाड़ियों के आवागमन को सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया है.