Desk : पटना में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. यहां पर स्पाइस जेट के एक विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग उस वक्त करानी पड़ी जब विमान के टेक ऑफ करते ही उसके इंजन में आग लग गई. जानकारी के अनुसार जैसे ही विमान ने टेक ऑफ किया विमान के इंजन में आग लग गई. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है. आपको बता दें कि विमान में कुल 185 यात्री सवार थे सभी सुरक्षित हैं. पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जाने वाले विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, तो उसके एक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया उसके बाद उसकी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई. विमान के इंजन में आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. जांच कर पता लगाने का काम किया जा रहा है.
फ्लाइट में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पटना के डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे. पटना डीएम ने कहा कि सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद से अधिकारियों ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि एयरपोर्ट के बाहर एंबुलेंस तैनात की गई गई है, एयरपोर्ट पर अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई गई हैं. इसी के साथ अन्य प्रोटोकॉल को भी पूरा किया जा रहा है.