Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के घट सकते हैं दाम, Crude Oil पर ओपेक देशो नया फैसला…

बढ़ती महंगाई ने आम लोगो के जीवन को अस्त- व्यस्त कर रखा है। वही, देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों ने आम लोगो की जेब को बेहद प्रभावित किया है। लेकिन अब पेट्रोल डीजल को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें, तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस समेत सहयोगी देश जुलाई और अगस्त में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर 6,48,000 बैरल प्रतिदिन करेंगे। माना जा रहा है कि इससे वैश्विक कच्चे तेल के दाम में गिरावट आएगी और अमेरिका, भारत समेत कई देशों में पेट्रोल डीजल के दाम घटेंगे। ओपेक देशों के इस कदम से फ्यूल के ऊंचे दाम और उसके असर से बढ़ती महंगाई का असर झेल रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को कुछ राहत मिलेगी।

बता दें, ओपेक देशो के कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने से दुनिया में Crude Oil की सप्लाई बढ़ेगी और इसका असर क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के रूप में सामने आएगा। कच्चा तेल सस्ता होगा तो निश्चित तौर पर भारत समेत कई देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम नीचे आएंगे। भारत की क्रूड बास्केट के दाम में कटौती आने से देश में फ्यूल सस्ता होगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV